पेट की समस्याओं के लिए होम्योपैथिक दवा ? अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण आजकल अपच और गैस की समस्या आम हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे भी गैस की समस्या से परेशान नजर आते हैं। वैसे तो अपच और गैस की समस्या के लिए कई दवाएं हैं जिससे तुरंत राहत मिलती है , लेकिन यह समस्या जड़ से खत्म नहीं होती। ऐसे में जानकारों का मानना है कि होम्योपैथिक दवाएं बहुत कारगर साबित हो सकती है। अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा ( Homeopathic medicine for indigestion and gas) रामबाण साबित हो सकती है और यह बीमारी को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं। आप भी डॉक्टर की सलाह पर अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा ( Homeopathic medicine for indigestion and gas) का सेवन कर सकते हैं। क्यों होती है अपच की समस्या ? (Indigestion Causes) क्या खाना खाने के बाद आपको भी अक्सर पेट में दर्द (Stomach pain) या जलन की शिकायत होती है , तो इसे नजरअंदाज न करें , क्योंकि ऐसा बदहजमी या अपच के कारण हो सकता है। जब खाना ठीक से हजम नहीं होता है तो गैस ( Gas) और एसिडिटी (Acidity) होने लगत...