Skip to main content

कच्चा पनीर खाने के फायदे




पनीर या कॉटेज चीज (Paneer or Cottage Cheese) के बिना भारतीय व्यंजनों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अधिकतर भारतीय घरों में पनीर का सेवन किया जाता है।

पनीर से कई फेमस डिश तैयार की जाती हैं जैसे, शाही पनीर, पालक पनीर, पनीर पकौड़े, पनीर कोफ्ता आदि। इनका नाम आने पर आपके मुंह में पानी आ गया क्या?

वेजिटेरियन फैमिली में पनीर शाही फूड में आता है। यह सेहत / स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। फिटनेस इंडस्ट्री में नॉनवेज फूड (nonveg) का सेवन नहीं करने वाले लोग पनीर का ही सेवन करते हैं।

कॉटेज पनीर से बनी डिश काफी हेल्दी हो सकती है, बशर्ते उसे डीप फ्राई न किया जाए। कई लोग कच्चे पनीर के साथ काली मिर्च का सेवन करते हैं। कुछ लोग इसका सलाद के तौर पर भी सेवन करते हैं।

इस डेयरी प्रोडक्ट को घर में और फैक्ट्री में अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है। जैसे, नॉनफैट मिल्कलो फैट मिल्क या रेग्युलर मिल्क से।

पनीर की मार्केट में कई वैरायटी उपलब्ध हैं। जैसे, व्हीप्ड (whipped), क्रीम युक्त (creamed), लैक्टोज मुक्त (lactose free), कम सोडियम (reduced sodium) या सोडियम फ्री (sodium-free) पनीर।

अधिकतर घरों में रेग्युलर पनीर ही बनाया जाता है। आइए अब पनीर खाने के फायदे भी जान लेते हैं।


न्यूट्रिशन में हाई (High in Nutrition)




पनीर न्यूट्रीएंट में काफी हाई होता है। इसके सेवन से शरीर में कई विटामिन, मिनरल की पूर्ति हो सकती है। 1 ग्राम फैट वाले दूध से बनाए गए 1 कप यानी करीब 226 ग्राम पनीर में निम्न  न्यूट्रिएंट होंगे।

·         कैलोरी : 163 Cal

·         प्रोटीन : 28 ग्राम

·         कार्ब्स : 6.2 ग्राम

·         वसा : 2.3 ग्राम

·         फॉस्फोरस : रोजाना की जरूरत का 24%

·         सोडियम : रोजाना की जरूरत का 30%

·         सेलेनियम : रोजाना की जरूरत का 37%

·         विटामिन बी 12 : रोजाना की जरूरत का 59%

·         राइबोफ्लेविन : रोजाना की जरूरत का 29%

·         कैल्शियम : रोजाना की जरूरत का 11%

·         फोलेट : रोजाना की जरूरत का 7%

इसके अलावा पनीर में मौजूद विटामिन बी6, जिंक, कॉपर ये सभी मिलकर इसे न्यूट्रिशन से भर देते हैं।

यदि पनीर के कार्ब्स और प्रोटीन की बात करें तो इसमें 3 प्रतिशत कार्ब और करीब 70 प्रतिशत प्रोटीन होता है, जो कि लैक्टोस और मिल्क की नैचुरल शुगर के कारण होता है।

यदि आप रोजाना पनीर का सेवन करते हैं तो कम सोडियम या सोडियम फ्री पनीर का ही सेवन करें। सोडियम के अधिक सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। 


वजन कम करने में सहायक (Can Loose Weight)


 प्रोटीन में हाई पनीर का सेवन करने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है और आपको भूख नहीं लगती। इससे खाना खाने की क्रेविंग नहीं होती और कैलोरी इंटेक (Calorie Intake) कम होने से आपका वजन कम होने लगता है।

इसके अलावा पनीर में कॉन्ज्यूगेटेड लिनोलिक एसिड (conjugated linoleic acid), फैटी एसिड भी हाई होता है। यह शरीर में फैट बर्न करने की प्रोसेस को तेज करता है।

एक स्टडी के मुताबिक पनीर खाने से महिलाओं में औसतन 6.2 पाउंड (2.8 किग्रा) और पुरुषों में 3.1 पाउंड (1.4 किग्रा) तक वजन को कम करने में मदद मिली थी। 


मसल्स गेन में करता है मदद (Helpful in Gain Muscles)


 फैट बर्न करनी हो या मसल्स गेन करना हो, दोनों स्थितियों में ही प्रोटीन जरूरी होता है। आपको पता है कि पनीर प्रोटीन में हाई होता है। इसलिए इसके सेवन से मसल्स बिल्डिंग में काफी मदद मिल सकती है।

हाई प्रोटीन फूड्स (High Protein Foods) के साथ एक्सरसाइज की जाए तो मसल्स मास बढ़ने में ज्यादा मदद मिलती है। आप भी मसल्स मास बढ़ाना या मसल्स गेन करना चाहते हैं तो डाइट में पनीर को शामिल कर सकते हैं। पाचन में सुधार करे (Improve Digestion)

पनीर डाइजेशन में भी सहायता कर सकता है। इसमें फॉस्फोरस (Phasphorous) की अच्छी मात्रा होता है, जो पाचन और उत्सर्जन (Digestion and Excretion) में मदद करता है।

पनीर में मौजूद मैग्नीशियम (Magnesium) कब्ज (Constipation) को रोक सकता है। इसके सेवन से मल (Stools) में पानी खिंचता है, जिससे मल नरम हो जाता है और आसानी से आंतों की दीवारों से गुजर जाता है।

हड्डी को मजबूत करके स्ट्रेन्थ बढ़ाए (Increase Strength while Strengthening Bone)

 पनीर दूध से बनता है, इसलिए इसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है। यह फॉस्फोरस और प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स है। ये सभी न्यूट्रिशन मिलकर बोन को मजबूत बनाकर शरीर में स्ट्रेन्थ बढ़ाते हैं।

साथ ही पनीर ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार (Osteoporosis Treatment) में भी सहायक होता है। कैल्शियम और फॉस्फोरस मिलकर, हाइड्रोक्साइपटाइट (Hydroxyapatite) बनाते हैं, जो हड्डियों के घनत्व (bone density) को बढ़ाने में मदद करता है।

अन्य फायदे

·         पनीर इंसुलिन को बढ़ने से रोक सकता है, जो कि टाइप 2 डायबिटीज और हार्ट डिजीज का मुख्य कारण होता है।

·         सेलेनियम में हाई होने के कारण ब्लड में एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन बढ़ जाता है। 

·         कई मामलों में पनीर को कैंसर में भी फायदेमंद बताया गया है।

·         ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में पनीर फायदेमंद है।

·         इसमें मौजूद अमीनो एसिड से डिप्रेशन कम करने में मदद मिलती है।

·         बताया जाता है कि इसमें मौजूद मैग्नीशियम के कारण ये कुछ हद तक इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।


पनीर को कैसे और कितना खाएं


पनीर को कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है। आप फिटनेस जर्नी पर हैं तो पनीर को कच्चा खाना ही अधिक फायदेमंद रहेगा।

इसके अलावा नॉर्मल दिनों में पनीर भुर्जी, पनीर सलाद, पालक पनीर या सूखी सब्जी के साथ अलग-अलग तरह की डिश बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।

दिनभर में कितना पनीर खा सकते हैं, इस पर कोई स्टडी नहीं हुई लेकिन किसी भी चीज को लिमिट में ही खाना सही रहता है। अगर आप ओवर ईटिंग करेंगे तो कोई भी चीज नुकसान कर सकती है।

पनीर खाने के नुकसान

पनीर में फैट काफी मात्रा में होता है। यदि आप वेट लॉस जर्नी पर हैं तो इसके अधिक सेवन से कैलोरी इंटेक बढ़ सकता है। इसलिए ट्रेनर की सलाह के मुताबिक ही इसका सेवन करें।

पनीर में मौजूद कैल्शियम हड्डियों और दांतों के लिए अच्छा हो सकता है। लेकिन एक स्टडी के अनुसार कॉटेज चीज में मौजूद हाई सोडियम सामग्री 696 mg प्रति कप होती है, जो कि ब्लड प्रेशर का बैलेंस बिगाड़ सकती है। 

एक स्टडी के मुतबाकि डेयरी प्रोडक्ट या कैल्शियम के अधिक सेवन से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। 

कई लोगों को डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी (Dairy Allergy) होती है, ऐसे लोगों को पनीर का सेवन नहीं करना चाहिए। 

 


Comments

Popular posts from this blog

इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, पूजा करते समय जरूर पढ़ें ये कथा

इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ की पूजा में कथा का काफी ज्यादा महत्व होता है.  करवा चौथ का त्योहार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ का यह व्रत पति की सेहत और दीर्घायु के लिए रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का यह त्योहार 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन  मनाया जाएगा. करवा चौथ पर पूजा के दौरान कथा सुनी जाती है. इस व्रत में कथा का महत्व काफी ज्यादा होता है. तो आइए जानते हैं करवा चौथ की कुछ कथाओं के बारे में . करवा चौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Katha) पहली कथा एक समय की बात है. एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन थी. बहन का नाम वीरवती था. सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे. यहां तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे. एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी. शाम को भाई जब अपना कार्य बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी. सभी भाई खाना ...

Diwali 2024 kab hai: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दिवाली?

  Diwali 2024 kab hai: दीपावली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोग असमंजस में हैं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो वहीं कुछ लोग 1 नवंबर को सही तारीख बता रहे हैं. तो आइए पंडितों से जानते हैं कि दिवाली की सही तिथि क्या है.  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या यानी दिवाली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली प्रकाश का पर्व है और इसे दीपावली भी कहा जाता है. दिवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद वापिस अयोध्या आए थे.  इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोग असमंजस में हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो वहीं कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली की सही तारीख बता रहे हैं. तो आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि दीवाली किस दिन मनाना फलदायी होगा और साथ ही दिवाली की सही डेट क्या है और लक्ष्मी-गणेश पूजन का मुहूर्त क्या रहेगा. दिवाली 20...

समय के साथ बदलीये वरना समय आपको बदल देगा । कृपया यह लेख पढ़ें ....

 कोडक कंपनी याद है?  1997 में, कोडक के पास लगभग 160,000 कर्मचारी थे। और दुनिया की लगभग 85% फोटोग्राफी कोडक कैमरों से की जाती थी। पिछले कुछ सालों में मोबाइल कैमरों के उदय के साथ, कोडक कैमरा कंपनी मार्केट से बाहर हो गई है। यहाँ तक कि कोडक पूरी तरह से दिवालिया हो गई और उसके सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। उसी समय कई और मशहूर कंपनियों को अपने आप को रोकना पड़ा। जैसे HMT (घड़ी) BAJAJ (स्कूटर) DYANORA (TV) MURPHY (रेडियो) NOKIA (मोबाइल) RAJDOOT (बाइक) AMBASSADOR (कार) उपरोक्त कंपनियों में से किसी की भी गुणवत्ता खराब नहीं थी। फिर भी ये कंपनियाँ बाहर क्यों हो गईं? क्योंकि वे समय के साथ खुद को बदल नहीं पाईं। वर्तमान क्षण में खड़े होकर आप शायद यह भी न सोचें कि अगले 10 सालों में दुनिया कितनी बदल सकती है!  और आज की 70%-90% नौकरियाँ अगले 10 सालों में पूरी तरह से खत्म हो जाएँगी। हम धीरे-धीरे "चौथी औद्योगिक क्रांति" के दौर में प्रवेश कर रहे हैं। आज की मशहूर कंपनियों को देखिए- UBER सिर्फ़ एक सॉफ्टवेयर का नाम है। नहीं, उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। फिर भी आज दुनिया की सबसे बड़...